विवाद मामले में आरोपित आरपीएफ जवान आज से मुख्यालय में बजायेंगे ड्यूटी

विवाद मामले में आरोपित आरपीएफ जवान आज से मुख्यालय में बजायेंगे ड्यूटीजांच को पहुंचे कमांडेंट ने दिया निर्देश दरभंगा . सहायक लोको पायलट व आरपीएफ के बीच हुए विवाद मामले में आरोपित आरपीएफ के मेजर आरएन पांडेय सहित जवान नीरज यादव व संजय कुमार 21 दिसंबर से मंडल मुख्यालय समस्तीपुर में ड्यूटी बजायेंगे. लगातार तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 8:31 PM

विवाद मामले में आरोपित आरपीएफ जवान आज से मुख्यालय में बजायेंगे ड्यूटीजांच को पहुंचे कमांडेंट ने दिया निर्देश दरभंगा . सहायक लोको पायलट व आरपीएफ के बीच हुए विवाद मामले में आरोपित आरपीएफ के मेजर आरएन पांडेय सहित जवान नीरज यादव व संजय कुमार 21 दिसंबर से मंडल मुख्यालय समस्तीपुर में ड्यूटी बजायेंगे. लगातार तीसरे दिन रविवार को इस मामले की छानबीन करने पहुंचे सहायक कमांडेंट एके नायक ने यह निर्देश दिया. उनके साथ मुख्यालय हाजीपुर के एसी व्यासमुनी सिंह भी मौजूद थे. मालूम हो कि घटना के दिन जहां देर रात तक श्री नायक ने जांच पड़ताल की, वहीं पिछले शनिवार से लगातार दोनों अधिकारी इसकी तहकीकात कर रहे हैं. हालांकि श्री नायक ने इस संबंध में बताया कि अभी दोषी चिन्हित नहीं किये गये हैं. इन तीनों को दंड के तहत समस्तीपुर नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि जांच प्रभावित न हो इस नजरिये से तत्काल समस्तीपुर में प्रतिनियुक्त किया गया है. सनद रहे कि सहायक लोको पायलट व आरपीएफ के बीच हुई हाथापाई के बाद जहां तीन घंटे तक संपर्क क्रांति का परिचालन बाधित रहा, वहीं बाद में स्थिति विस्फोटक हो गयी. जुटी भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. जवाब में आरपीएफ, जीआरपी व विवि थाने की पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था. इस मामले में डीआरएम सुधांशु शर्मा के सख्त रूख को देखते हुए दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी जांच में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version