Darbhanga News: 38 दिनों में बुलाये गये 7200 शिक्षक अभ्यर्थी, 6710 के अभिलेखों का हुआ सत्यापन
Darbhanga News:एमएल एकेडमी परिसर में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण सभी कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 13 सितंबर को संपन्न हो जायेगी.
Darbhanga News: राजकुमार रंजन, दरभंगा. एमएल एकेडमी परिसर में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण सभी कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 13 सितंबर को संपन्न हो जायेगी. 01 अगस्त से 07 सितंबर तक काउंसेलिंग के लिए बुलाये गये 7200 अभ्यर्थियों में से 7107 उपस्थित हुए. 93 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसेलिंग से गायब रहे. उपस्थित रहने वाले 7107 में से 397 अभ्यर्थियों का आधार मिसमैच, प्रमाण पत्रों में त्रुटि, टेक्निकल समस्या, ओटीपी मोबाइल पर नहीं आने अथवा विभाग की साइट पर नाम नहीं होने से अभिलेख सत्यापन नहीं हो सका. कुल 6710 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. उपस्थिति के बावजूद विभिन्न कारणों से जिनका अभिलेख सत्यापन नहीं हुआ, उन्हें निराश होकर काउंसेलिंग केंद्र से बाहर होना पड़ा.
अभिलेखों को दुरुस्त करने में जुटे काउंसेलिंग से वंचित शिक्षक
जानकारी के अनुसार उपस्थिति के बावजूद जिन शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो सका, उनमें अधिकांश के मैट्रिक, ग्रेजुएशन के साथ-साथ अन्य प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी मिली है. जब तक मूल प्रमाणपत्र में अंकित नाम से अभ्यर्थियों का नाम मैच नहीं करेगा, अभिलेख सत्यापन संभव नहीं है. काउंसेलिंग केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी का कहना है कि उपस्थिति के बावजूद जिनकी काउंसेलिंग नहीं हो पायी है, उनके प्रमाण पत्रों में खुद अथवा माता- पिता के नाम में किसी न किसी तरह की त्रुटि मिली है. इनमें से अधिकांश शिक्षक अभ्यर्थियों के पास मूल प्रमाणपत्र नहीं है. मांगे जाने पर बताया जा रहा कि नियोजन इकाई में जमा है. अब जबकि इसकी जरूरत है, अभ्यर्थी नियोजन इकाई की दौड़ लगा रहे हैं. ऐसे लोगों का इन वजहों से सत्यापन नहीं हो पाया. अब ऐसे शिक्षकों का सत्यापन नई तिथि जारी होने के बाद ही हो सकेगा. ऐसे अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्राें की तलाश के साथ अभिलेखों को दुरूस्त करने में जुटे हैं.इस तरह की समस्या से जूझ रहे अभ्यर्थी
बेनीपुर प्रखंड की शिक्षिका प्रतिमा भारती के नाम और पति के नाम में दक्षता प्रमाण पत्र में गलती है. इस कारण उनका सत्यापन नहीं हो सका. काउंसलिंग के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को त्रुटि सुधार से संबंधित आवेदन दी है. बहादुरपुर की मध्य विद्यालय शिक्षिका निर्मला कुमारी के दक्षता प्रमाण पत्र में पिता का नाम गलत है. इस वजह से उनका सत्यापन कार्य रोक दिया गया. गौड़ाबौराम उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक परवेज आलम के आधार कार्ड में हिंदी में नाम सही है, परंतु अंग्रेजी में स्पेलिंग मिस्टेक है. हनुमाननगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शिक्षक उमेश कुमार का सभी मूल प्रमाण पत्र नियोजन इकाई के पास है. मूल प्रमाण पत्रों का फोटो स्टेट होने के कारण इनका भी काउंसेलिंग नहीं हो सकी. अलीनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ओजैर हसन के मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र एवं स्नातक मूल प्रमाण पत्र में दर्ज नाम में अंतर है.कहते हैं अधिकारी
डीपीओ स्थापना संदीप रंजन ने बताया किआधार कार्ड मिसमैच होने, प्रमाण पत्रों में अंकित नाम में अंतर एवं अन्य त्रुटि की वजह से कुछ अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन नहीं हो पाया है. त्रुटि सुधार कराने को सभी से कहा गया है. मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होने की वजह से भी कई की काउंसेलिंग नहीं हो सकी. भविष्य में विशेष काउंसेलिंग की तिथि निर्धारित होगी, तो इन लोगों को मौका दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है