लंबित मामलोें को तीव्रता से निपटाएं
लंबित मामलोें को तीव्रता से निपटाएं जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठकफोटो- 18परिचय- बैठक में मौजूद विधायक अमरनाथ गामी, डीएम बालामुरुगन डी, डीडीसी विवेेकानंद झा एवं सदर डीएसपी दिलनवाज अहमददरभंगा. अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े अत्याचार के मामले में तीव्रता से कार्रवाई करें. अत्याचार की शिकायत मिलेें तो अनुसूचित जाति/जनजाति के थाने में मामला दर्ज […]
लंबित मामलोें को तीव्रता से निपटाएं जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठकफोटो- 18परिचय- बैठक में मौजूद विधायक अमरनाथ गामी, डीएम बालामुरुगन डी, डीडीसी विवेेकानंद झा एवं सदर डीएसपी दिलनवाज अहमददरभंगा. अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े अत्याचार के मामले में तीव्रता से कार्रवाई करें. अत्याचार की शिकायत मिलेें तो अनुसूचित जाति/जनजाति के थाने में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करें. यह निर्णय सोमवार को अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक मंे लिया गया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में समिति ने कहा कि अत्याचार के मामलों में लोक अभियोजक, इससे जुड़े साक्ष्यों को लेकर कार्रवाई तेज करें. पेंशन के मामलों में भी तेजी लाने का निर्देश समिति ने दिया. समिति के सदस्यों ने कहा कि कार्रवाई क ी प्रत्याशा में बैठे रहने से बेहतर है कि मासिक समीक्षा कर मामले को निबटाया जाये. बैठक में 25 मामलों में दी जानेवाली मुआवजा राशि देने पर भी मुहर लगी. समिति ने मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत देने पर सहमति जतायी. बैठक से समिति के कई सदस्यगण जिसमें सांसद समेत जिले के कई विधायक भी शामिल हैं, उन्होंने हिस्सा नहीं लिया. यहां तक की लोक अभियोजक भी बैठक में उपस्थित नहीं थे. एसएसपी के प्रतिनिधि के रूप में सदर डीएसपी मौजूद रहे. बैठक में समिति के विधायक अमरनाथ गामी, डीएम बालामुरुगन डी, डीडीसी विवेकानंद झा, एडीएम अनिल चौधरी, सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.