वेतन भुगतान को ले माध्यमिक शक्षिकों का धरना
वेतन भुगतान को ले माध्यमिक शिक्षकों का धरना शिक्षा मंत्रीको सौंपेंगे ज्ञापन फोटो संख्या- 17परिचय- प्रदर्शन करते माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य दरभंगा . माध्यमिक शिक्षक चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को डीइओ कार्यालय पर धरना दिया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के समस्या सहित नव चयनित माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर […]
वेतन भुगतान को ले माध्यमिक शिक्षकों का धरना शिक्षा मंत्रीको सौंपेंगे ज्ञापन फोटो संख्या- 17परिचय- प्रदर्शन करते माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य दरभंगा . माध्यमिक शिक्षक चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को डीइओ कार्यालय पर धरना दिया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के समस्या सहित नव चयनित माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर शिक्षक नेताओं ने शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों पर अपना भड़ास निकाला. शिक्षक नेताओं का कहना था कि बार-बार समस्याओं पर ध्यान दिलाने के बावजूद समस्याएं यथावत है. इसीलिए शिक्षकों को आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ा. इनका यह भी कहना था कि विभाग शिक्षकों के समस्या के प्रति गंभीर नहीं है. इसके कारण ऐसी स्थिति है. धरना में शिक्षक नेताओं ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को जून से लंबित वेतन भुगतान, अवकाश तालिका का अनुपालन, विद्यालय के प्रभार आदि पर अपनी मांगों को पुरजोर ढंग से उठाया. धरना को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनंत नारायण झज्ञ, प्रमंडल कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव श्रवण नारायण चौधरी, उदय चंद्र मिश्र, अरविंद कुमार चौधरी, सुभाष कुमार चौधरी ने संबोधित किया. धरना के बाद शिक्षकों ने निर्णय लिया कि शिक्षा मंत्री के दरभंगा आगमन पर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया जायेगा तथा ज्ञापन सौंपा जायेगा.