सीओ ने रास्ता को कराया अतक्रिमणमुक्त

सीओ ने रास्ता को कराया अतिक्रमणमुक्तकुशेश्वरस्थान. थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में वर्षों से अतिक्रमित रास्ते की जमीन को सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सोमवार को खाली कराया. मालूम हो की दिनमों पंचायत के मधुबन गांव निवासी मकेश्वर यादव व कारी मुखिया ने सरकारी रास्ते की जमीन पर मकान बनाकर अतिक्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:52 PM

सीओ ने रास्ता को कराया अतिक्रमणमुक्तकुशेश्वरस्थान. थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में वर्षों से अतिक्रमित रास्ते की जमीन को सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सोमवार को खाली कराया. मालूम हो की दिनमों पंचायत के मधुबन गांव निवासी मकेश्वर यादव व कारी मुखिया ने सरकारी रास्ते की जमीन पर मकान बनाकर अतिक्र मण कर लिया था. जिसको लेकर तीन वर्षों से अतिक्र मण वाद चल रहा था . सीओ श्री सिंह ने बताया की मामले का निपटारा के वाद सरकारी रास्ते के जमीन से अतिक्र मण खाली करने को बार-बार नोटिश दिये जाने के बावजूद भी अतिक्र मण नहीं हटाया गया.जिसे गंभीरता से लेते बिरौल एसडीओ मो. शफीक ने सीओ कृष्ण कुमार सिंह को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर थाना एवं जिला से पुरूष व महिला पुलिस बल की तैनाती को लेकर दो दिन पहले निर्देश जारी किया था. वहीं आदेश के अनुपालन में सोमवार को दण्डाधिकारी सीओ श्री सिंह, थाना से अनि सीडी सिंह, सीआई गौत्तमसेन गुप्ता,कर्मचारी भरतलाल दास महिला तथा पुरूष बल के साथ स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू की. रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम दिन के 11.30 बजे शुरू हुई .जिसे शाम चार बजे रास्ते की जमीन बने मकान को तोड़कर हटाते हुए रास्ता को पूरी तरह अतिक्र मण मुक्त कराने मे प्रशासन को सफलता मिली. सीओ ने बताया की अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च की वसूली को लेकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कारवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version