प्रसव व नवजात गहन कक्ष का उद्घाटन
प्रसव व नवजात गहन कक्ष का उद्घाटनघनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी घनश्यामपुर में सोमवार को प्रसव सह नवजात शिशु गहन का उद्घाटन बीडीओ अहमर अब्दाली ने किया. इसके शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल था. बीडीओ श्री अब्दाली ने कक्ष का सही संचालन का निर्देश दिया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी एचएन मंडल, […]
प्रसव व नवजात गहन कक्ष का उद्घाटनघनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी घनश्यामपुर में सोमवार को प्रसव सह नवजात शिशु गहन का उद्घाटन बीडीओ अहमर अब्दाली ने किया. इसके शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल था. बीडीओ श्री अब्दाली ने कक्ष का सही संचालन का निर्देश दिया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी एचएन मंडल, डॉ शाहीद परवेज, स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश चंद्र पांडेय, ब्रजकिशोर सिंह, वीररंजन सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.