वत्तिमंत्री का जगह-जगह हुआ अभिनंदन

वित्तमंत्री का जगह-जगह हुआ अभिनंदनतारडीह. जनता सर्वोपरि है. जनता ने मुझे चुनकर विधायक तथा मंत्री तक बनाया है. मैं जनता के बीच का नेता हूं. इसलिए सुबह से लेकर देर रात तक आज भी जनता का आभार प्रकट करने क्षेत्र में आया हूं. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक सह वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 10:08 PM

वित्तमंत्री का जगह-जगह हुआ अभिनंदनतारडीह. जनता सर्वोपरि है. जनता ने मुझे चुनकर विधायक तथा मंत्री तक बनाया है. मैं जनता के बीच का नेता हूं. इसलिए सुबह से लेकर देर रात तक आज भी जनता का आभार प्रकट करने क्षेत्र में आया हूं. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक सह वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने सोमवार को पोखरभिंडा के अवाम, लक्ष्मीपुर में कही. अभिनंदन समारोह में शिरकत करने के साथ ही उन्होंने एक-एक कर हर योजनाओं की जानकारी ली. पोखरभिंडा गांव में उनका महामठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तो धनकौल, शेरपुर, श्रीरामपुर में उनके अभिनंदन समारोह में हजारों लोगों ने उनका स्वागत कर फूल-माला से लाद दिया.समारोह में बलराम सिंह, राजद अध्यक्ष पशुपति झा, मिथिलेश सिंह, विनोद चौधरी, मुख्तार अहमद सिद्दिकी, लाल कुमार सिंह आदि नेता हर जगह साथ दिखे.

Next Article

Exit mobile version