अगले साल मनेगा अहल्यास्थान में महोत्सव
अगले साल मनेगा अहल्यास्थान में महोत्सवकमतौल. अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल में शुमार अहल्यास्थान में अक्षय नवमी पर मनाया जाने वाला राजकीय दर्जा प्राप्त अहल्या-गौतम महोत्सव अगले वर्ष मनाया जा सकता है. न्यास समिति जिला प्रशासन के माध्यम से महोत्सव के लिए आवंटित रूपये पांच लाख की राशि प्राप्त करने के लिए हर […]
अगले साल मनेगा अहल्यास्थान में महोत्सवकमतौल. अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल में शुमार अहल्यास्थान में अक्षय नवमी पर मनाया जाने वाला राजकीय दर्जा प्राप्त अहल्या-गौतम महोत्सव अगले वर्ष मनाया जा सकता है. न्यास समिति जिला प्रशासन के माध्यम से महोत्सव के लिए आवंटित रूपये पांच लाख की राशि प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटा है. एक बार फिर से जिला प्रशासन द्वारा पत्राचार करते हुए 19 से 21 जनवरी की तिथि का निर्धारण कर आवंटित राशि विमुक्त करने की गुहार लगाया गया है. आगामी तिथि पर भी महोत्सव होगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता. परंतु विभागीय सवालों का संतोषप्रद जबाव दिये जाने से संशय नहीं होने की बात कही जा रही है. वहीं नयी प्रस्तावित तिथि से पहले विभाग से राशि मिलने की उम्मीद की जा रही है. न्यास समिति के स्थानीय प्रबंधक रास बिहारी चौधरी की मानें तो देर से ही सही महोत्सव त्रिदिवसीय होगा जो 19 से 21 जनवरी तक धूमधाम से मनाया जायेगा.