रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई नर्णिय
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णयअलीनगर . अलीनगर पीएचसी में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनएन लाभ की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का दर्जा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया. प्रस्तावों में आशा एवं रोगियों के अभिभावकों के […]
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णयअलीनगर . अलीनगर पीएचसी में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनएन लाभ की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का दर्जा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया. प्रस्तावों में आशा एवं रोगियों के अभिभावकों के ठहरने के लिए रैन बसेरा निर्माण, दसौथ, हरियठ एवं अधलोआम स्वास्थ उपकेंद्रों का भवन भाड़ा बढाने,तीन फेज बिजली कनेक्शन लेने,एक्सरे चालू करने ,कम्बल खरीदने एवं पैथोलॉजी लैब के लिए केमिकल खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में पूर्व जिप अध्यक्ष शफी अहमद डॉक्टर अनीता उपाध्याय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.