एबीवीपी ने फूंका बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला
एबीवीपी ने फूंका बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला फोटो- 5 परिचय- पुतला दहन करते एबीवीपी के कार्यकर्त्तादरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने दोनार चौक पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूं का. इस कार्यक्र म के लिए कार्यकर्त्ताओं ने संगठन के कार्यायल से जुलूस की शक्ल में दोनार […]
एबीवीपी ने फूंका बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला फोटो- 5 परिचय- पुतला दहन करते एबीवीपी के कार्यकर्त्तादरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने दोनार चौक पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूं का. इस कार्यक्र म के लिए कार्यकर्त्ताओं ने संगठन के कार्यायल से जुलूस की शक्ल में दोनार चौक तक पहुंचे. पुतला दहन के पश्चात सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंदन मिश्रा ने कहा कि बीते दिनों बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के कारण यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने क हा कि पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के बिहारी छात्र निशांत कुमार को होस्टल से खींचकर बीच सड़क पर कतले आम कर दिया गया, परंतु सरकार मौन रही. इसके लिए उन्होंने बिहार क ी नीतीश सरकार को भी दोषी ठहराते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बिहारी छात्रों के साथ अन्य राज्यों में भी घट रही है. बावजूद इसके हमारे मुख्यमंत्री मौन हैं. जिला संयोजक कौशलेंद्र कुमार कर्मेंदु, मणिकांत, अनूप, सुमित झा, सूरज सौरव सिंह राठौर, उज्जवल कुमार आदि वक्ताओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री शीघ्र इस पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो यह आंदोलन पटना तक पहुंचेगी.