माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शनफोटो- 7परिचय- प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते माले कार्यकर्त्ता व अन्यबहादुरपुर, दरभंगाभाकपा माले कार्यकर्त्ताओं द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर गणेश महतो की अध्यक्षता में 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. श्रीदिलपुर बांध टोला के महादलित टोला के गरीबों पर झूठा मुकदमा वापस लेेने, पनसिहा गांव मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 10:41 PM

माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शनफोटो- 7परिचय- प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते माले कार्यकर्त्ता व अन्यबहादुरपुर, दरभंगाभाकपा माले कार्यकर्त्ताओं द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर गणेश महतो की अध्यक्षता में 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. श्रीदिलपुर बांध टोला के महादलित टोला के गरीबों पर झूठा मुकदमा वापस लेेने, पनसिहा गांव मे ं अतिक्रमित तमाम सरकारी जमीन को समय सीमा के भीतर खाली करवाने, राशन कार्ड से वंचित गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, लंबित इंदिरा आवास की दूसरी किस्त का भुगतान अविलंब करने, इंदिरा आवास में कमिशनखोरी बंद करने, खैरा, उघरा महपारा, बसतपुर आदि पंचायतों में फसलक्षति मुआवजा से वंचित किसानों को यथाशीघ्र भुगतान करने, कृषि सलाहकार शंभु नाथ झा को अविलंब बर्खास्त करने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. भाकपा के प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में देरशाम बीडीओ अविनाश कुमार से वार्त्ता की. बीडीओ श्री कुमार मांग पत्र देखकर आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित मामले को ठीक कराया जायेगा. धरना प्रदर्शन में नंद लाल ठाकुर, अभिषेक कु मार, प्रवीण यादव, गजेंद्र नारायण शर्मा, गणेश पासवान, रोहित सिंह, हरि पासवान, अरुण महतो, नंदू राम, मिरिया देवी, मीना देवी, कृष्ण कुमार महतो, सुनीता देवी, सुरेश पासवान, कैलाश पासवान आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version