छठे दिन भी कर्मियों का धरना जारी
छठे दिन भी कर्मियों का धरना जारीदरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की डीमएसीए शाखा का छठे दिन सोमवार को भी डीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना जारी रहा. धरनास्थल पर सभा का आयोजन हुआ जिसमें संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने लंबित मांगों की पूर्ति तक यह धरना जारी रहेगा. […]
छठे दिन भी कर्मियों का धरना जारीदरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की डीमएसीए शाखा का छठे दिन सोमवार को भी डीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना जारी रहा. धरनास्थल पर सभा का आयोजन हुआ जिसमें संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने लंबित मांगों की पूर्ति तक यह धरना जारी रहेगा. बिहार राजय परिचारिका समन्वयक समिति की प्रभा कुमारी, बिंदू कुमारी, निर्मला, नीलम कुमारी, मुन्नी कुमारी, गायत्री कुमारी, गीता कुमारी-1, कलावती यादव, मंजू कुमारी-3 आदि वक्ताओं ने मांगों पर विस्तार रूप से चर्चा की.