मेयर ने किया दो योजनाओं का शिलान्यास दरभंगा. मेयर गौड़ी पासवान ने सोमवार को वार्ड नंबर 21 में आधुनिक शौचालय एवं पीसीसी सह नाला की दो योजनाओं का शिलान्यास किया. वार्ड नंबर 21 में 8.85 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. शौचालय के निकट समरसेबुल पाइप की भी व्यवस्था की जायेगी ताकि गरमी के दिनों में इस पाइप से मोहल्लावासी जल का उपयोग कर सकें. इस मौके पर मेयर ने कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत निगम क्षेत्र में 24 अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी योजनाएं शीघ्र ही शुरू होगी. दूसरी ओर उसी वार्ड के मुफ्ती मुहल्ला में शाही मस्जिद से न्यू कॉलोनी तक खरंजाकरण व नाला तथा दो छोटे-छोटे पीसीसी सड़क का भी मेयर ने शिलान्यास किया . इसपर करीब 6.2 लाख की लागत आयेगी. मेयर ने इन योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, स्थानीय पार्षद मधुबाला सिन्हा, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
मेयर ने किया दो योजनाओं का शिलान्यास
मेयर ने किया दो योजनाओं का शिलान्यास दरभंगा. मेयर गौड़ी पासवान ने सोमवार को वार्ड नंबर 21 में आधुनिक शौचालय एवं पीसीसी सह नाला की दो योजनाओं का शिलान्यास किया. वार्ड नंबर 21 में 8.85 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. शौचालय के निकट समरसेबुल पाइप की भी व्यवस्था की जायेगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement