\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट से नाबालिग बरामद
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट से नाबालिग बरामद \\\\टं३३ी१त्र/रसदर, दरभंगा : मब्बी पुलिस ने अपहृता नाबालिग लड़की को सोमवार की देर रात हायाघाट से बरामद किया. थाना में लड़की के पिता के बयान पर प्राथमिक ी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में करहटिया निवासी मो. नुरूल के पुत्र सफी अहमद को आरोपित किया गया है. बरामद लड़की को […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट से नाबालिग बरामद \\\\टं३३ी१त्र/रसदर, दरभंगा : मब्बी पुलिस ने अपहृता नाबालिग लड़की को सोमवार की देर रात हायाघाट से बरामद किया. थाना में लड़की के पिता के बयान पर प्राथमिक ी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में करहटिया निवासी मो. नुरूल के पुत्र सफी अहमद को आरोपित किया गया है. बरामद लड़की को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, लेकिन बयान दर्ज नहीं कराया जा सका. अगले दिन बुधवार को अपहृत लड़की के बयान दर्ज करने की बात कही गयी है. जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने अपने आवेदन में लिखा है कि सोमवार को उनकी नाबालिग पुत्री घर से बाहर निकली थी. इसी बीच पहले से घात लगाये अभियुक्त ने पुत्री का अपहरण कर लिया. दिये आवेदन में ये भी कहा गया है कि सफी शिवधारा बाजार समिति परिसर अवस्थित उनके आवास के सामने हर रोज घंटों चक्कर लगाया करता था. उन्होंने इससे हमलोग अनभिज्ञ थे. इधर ओपी अध्यक्ष महादेव कामति ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. बयान होने तक लड़की को महिला थाना लहेरियासराय में रखा गया है.