ट्रांसफार्मर को ले उपभोक्ता करेंगे 29 से अनशन

ट्रांसफार्मर को ले उपभोक्ता करेंगे 29 से अनशन कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड क्षेत्र के केवटगामा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बीडीओ,सीओ ,सहायक विद्युत अभियंता एवं एसडीओ को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में पंचायत के सरपंच लखन दास, ग्रामीण रामशरण यादव, लखिन्द्र राम, राम गोपाल दास,सुनील कुमार राय, मो. रज्जाक, पप्पू दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 11:55 PM

ट्रांसफार्मर को ले उपभोक्ता करेंगे 29 से अनशन कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड क्षेत्र के केवटगामा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बीडीओ,सीओ ,सहायक विद्युत अभियंता एवं एसडीओ को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में पंचायत के सरपंच लखन दास, ग्रामीण रामशरण यादव, लखिन्द्र राम, राम गोपाल दास,सुनील कुमार राय, मो. रज्जाक, पप्पू दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा है कि 11 नवंबर को दीपावली की रात ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसकी सूचना विभाग को दी गयी परंतु किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने लिखित रूप से विभाग को आवेदन देते हुए कहा था कि अगर ससमय जले हुए ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले गये तो विद्युत कार्यालय का घेराव किया जायेगा. बावजूद अब तक विभागाीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसलिए 29 दिसंबर को प्रखणड मुख्यालय पर आमरण अनशन किया जायेगा. वही भरडीहा गांव में ग्रामीणों को बिजली पहुंचाने के नाम पर सिर्फबिजली का खम्भा गाड़ कर छोड़ दिया गया है. एक तरफ सरकार का कहना है कि हर एक गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी वहीं दूसरी ओर कई ऐसे गांव हैं जहां आज तक बिजली पहुंचाने क ी दिशा में कोई कार्रवाई शुरु नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version