टावर मुआयना को नहीं आये डीएम

टावर मुआयना को नहीं आये डीएम दरभंगा : डीएम बाला मुरूगन डी मंगलवार की शाम चार बजे दरभंगा टावर सहित आसपास के बाजारों का मुआयना करने आनेवाले थे. एक दिन पूर्व उन्होंने इस आशय की जानकारी जिला शांति समिति के सदस्यों एवं नगर आयुक्त को दी थी. डीएम के आगमन की जानकारी मिलते ही नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 11:55 PM

टावर मुआयना को नहीं आये डीएम दरभंगा : डीएम बाला मुरूगन डी मंगलवार की शाम चार बजे दरभंगा टावर सहित आसपास के बाजारों का मुआयना करने आनेवाले थे. एक दिन पूर्व उन्होंने इस आशय की जानकारी जिला शांति समिति के सदस्यों एवं नगर आयुक्त को दी थी. डीएम के आगमन की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस दोपहर बाद सक्रिय हुई. टावर के चारों ओर लगे ठेलावालों एवं अवैध दुकानदारों को खाली करा दिया गया. शाम चार बजे तक टावर का लूक ही बदला-बदला सा था. नगर निगम कार्यालय में भी अधिकारी से लकर कर्मीगण अपने-अपने प्रशाखाओं में जमे थे. मेयर एवं नगर आयुक्त भी कार्यालय में थे. इसी बीच डीएम कार्यालय से सूचना दी गयी कि डीएम का कार्यक्रम आज स्थगित कर दिया गया. इसकी खबर मिलते ही निगम कर्मियों ने राहत की सांस ली. शाम पांच बजे मेयर गौड़ी पासवान एवं नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह दरभंगा टावर पहुंचे. गाड़ी से उतर उनलोगो ंने टावर के चारों ओर मुआयना किया तथा सुभाष चौक से शीघ्र ही सड़क निर्माण का काम शुरू कराने का निर्देश नगर अभियंता को दिया.

Next Article

Exit mobile version