स्वच्छ भारत मिशन का सर्वेक्षण कार्य जारी

दरभंगा : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने पर सरकार की ओर से 12 हजार रुपये का भुगतान दो किस्तों में किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने वैसे सभी लोगों को इसका लाभ देने का निर्णय लिया है, जिनके पास शौचालय नहीं है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:30 AM

दरभंगा : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने पर सरकार की ओर से 12 हजार रुपये का भुगतान दो किस्तों में किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने वैसे सभी लोगों को इसका लाभ देने का निर्णय लिया है, जिनके पास शौचालय नहीं है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना ने नगर आयुक्त को इस आशय का पत्र पत्रांक 3733 के माध्यम से भेजा है.

पत्र में बताया गया है कि शहरी क्षेत्र में शौचालय विहीन परिवार का इस योजना के तहत चयन किया जायेगा. इस चयन के लिए सरकार ने नगर आयुक्त को जिम्मेवारी दी है. पत्र में बताया गया है कि लाभुकों का चयन करने के लिए उसके आवेदन के आधार पर निगम कर्मी स्थल जांच करेंगे. यदि वह परिवार शौचालय विहीन है तो उस समय उस स्थल की फोटोग्राफी करायेंगे.योजना चयन के उपरांत नगर आयुक्त उससे एकरारनामा के बाद कार्यादेश संबंधी पत्र देंगे.
नींव की खुदाई होने के बाद उसे प्रथम किस्त अग्रिम के रूप में 7500 रुपये का भुगतान किया जायेगा. यह भुगतान बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से किया जायेगा. लाभार्थी की यह जिम्मेवारी होगी कि इस राशि से 45 दिनों में शौचालय का निर्माण पूरा करेंगे. शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने पर द्वितीय किस्त 4500 का भुगतान के लिए लाभुक को आवेदन देना होगा. नव निर्मित शौचालय के निकट उनकी फोटोग्राफी के बाद स्थानीय पार्षद की अनुशंसा के बाद उस राशि का भुगतान उसे खाता के माध्यम से किया जायेगा. प्रथम चरण में अबतक करीब 200 लाभुकों का चयन किया गया है. जिन्हें अग्रिम भुगतान आगामी 31 दिसंबर को स्थापना दिवस के मौके पर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार शौचालय निर्माण के दौरान तीन फोटोग्राफी किया जायेगा- शौचालय निर्माण से पूर्व का चयनित स्थल, शौचालय का निर्माण कराते समय एवं शौचालय निर्माण के बाद.
लाभुकों का कैसे करना है चयन
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभुकों का चयन वार्डों में आमसभा में की जायेगी. इसके लिए स्थान निर्धारित कर वहां स्थानीय वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में सभा होगी जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन योजना से संबंधित विषयों एवं उनके लाभार्थी के विषय में चर्चा होगी. बैठक की कार्यवाही के दौरान यह दर्ज किया जायेगा कि स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी के बाद जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं है, वैसे लोगों को आवेदन देने को कहा गया.
उसमें जितने आवेदन प्राप्त हुए उसपर बैठक में आम सहमति के बाद सभी को उसकी सूची सुनाकर संतुष्ट किया गया. सर्वसम्मति से उस सूची को अनुमोदित कराकर बैठक में उपस्थित एक दर्जन लोगों का हस्ताक्षर भी लेना है. स्थानीय पार्षद उस सूची को नगर निगम में सौंपेंगे.
सूची अनुमोदित के बाद शौचालय निर्माण के लिए नींव खोदकर लाभुक उसका फोटोग्राफ एवं अपने बैंक एकाउंट नंबर सहित आवेदन नगर निगम में देंगे. इसके बाद उन्हें पहले किस्त के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर के अधिकाधिक लोगों को इस योजना से लाभ दिलाना है तथा शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version