जनशिकायतों का नष्पिादन करें 29 तक : डीएम

जनशिकायतों का निष्पादन करें 29 तक : डीएम कैंप लगाकर चलावें स्वच्छता अभियान दरभंगा . आइसीडीएस के डीपीओ बालाकांत पाठक ने सीडीपीओ की बैठक मेंं जनशिकायत से जुड़े मामले का शत प्रतिशत निष्पादन 29 तक करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीसी बिल एक सप्ताह के भीतर जमा करने का निर्देश उन्होंने दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

जनशिकायतों का निष्पादन करें 29 तक : डीएम कैंप लगाकर चलावें स्वच्छता अभियान दरभंगा . आइसीडीएस के डीपीओ बालाकांत पाठक ने सीडीपीओ की बैठक मेंं जनशिकायत से जुड़े मामले का शत प्रतिशत निष्पादन 29 तक करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीसी बिल एक सप्ताह के भीतर जमा करने का निर्देश उन्होंने दिया है. सभी परियोजना के सीडीपीओ के साथ वे बुधवार को बैठक में बोल रहे थे. आइसीडीएस के डीपीओ के कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान उन्होंने किया. बैठक में डीपीओ श्री पाठक ने स्वच्छता अभियान के तहत अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. इस क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैंप लगाकर साफ-सफाई कराने, प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया. बैठक में सभी परियोजना की सीडीपीओ मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version