दो दिनवसीय उर्स का आयोजन

दो दिनवसीय उर्स का आयोजन बेनीपुर: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खानकाह अहमदी फजले रहमानी आशापुर में दो दिवसीय उर्स का आयोजन बुधवार की संध्या से किया गया है. जिसमें राज्य के अलावा उत्तरप्रदेश झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी है . उक्त खानकाह में यह आयोजन हजरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:11 PM

दो दिनवसीय उर्स का आयोजन बेनीपुर: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खानकाह अहमदी फजले रहमानी आशापुर में दो दिवसीय उर्स का आयोजन बुधवार की संध्या से किया गया है. जिसमें राज्य के अलावा उत्तरप्रदेश झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी है . उक्त खानकाह में यह आयोजन हजरत बाबा अलाउद्दीन अली अहमद साबिर(रह)के जीवन काल से होता आ रहा है. उनका निधन 12 अक्टूबर 1999 को हो गया था. तब से ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर हज़रत का भी उर्स व चादरपोशी होने लगा. इसमें देर रात आयोजित मजलिस में ओलेमाओं का सम्बोधन नात ख्वानी व मनकबत ख्वानी भी होगा. खानकाह की सजावट हर किसी को आकर्षित कर रही है.

Next Article

Exit mobile version