कैंपस – कॉलेज के संबंधन को ले जांच टीम गठित
कैंपस – कॉलेज के संबंधन को ले जांच टीम गठित दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने बेगूसराय के राजोपुर छौड़ाही स्थित सोम सतान जगदीश कॉलेज के संबधन के लिए प्राप्त आवेदन के आलोक में बुधवार जांच के लिए टीम गठित कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय निरीक्षक विजय डा. अजित कुमार […]
कैंपस – कॉलेज के संबंधन को ले जांच टीम गठित दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने बेगूसराय के राजोपुर छौड़ाही स्थित सोम सतान जगदीश कॉलेज के संबधन के लिए प्राप्त आवेदन के आलोक में बुधवार जांच के लिए टीम गठित कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय निरीक्षक विजय डा. अजित कुमार चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं वाणिज्य डा. श्याम चंद्र गुप्ता के संयोजकत्व में गठित जांच टीम में वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा. हरेकृष्ण सिंह, छात्र कल्याणाध्यक्ष डा. केपी सिंहा एवं उपकुलसचिव द्वितीय डा. विजय कुमार यादव को बतौर सदस्य शामिल किया है.