16 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया परचा
16 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया परचाअबतक 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन फोटो संख्या- 29परिचय- नामांकन के बाद समर्थकों के साथ वार्ड आठ के प्रत्याशी मंजू देवी बेनीपुर . स्थानीय नगर परिषद चुनाव नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न वाडों से कुल 16 लोगों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. दिन के ग्यारह बजे तीन […]
16 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया परचाअबतक 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन फोटो संख्या- 29परिचय- नामांकन के बाद समर्थकों के साथ वार्ड आठ के प्रत्याशी मंजू देवी बेनीपुर . स्थानीय नगर परिषद चुनाव नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न वाडों से कुल 16 लोगों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. दिन के ग्यारह बजे तीन बजे तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी बरती जा रही है. ताकि कोई वारंटी नामांकन कर निकल न जाये. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमित कुमारके अनुसार वार्ड तीन से मनोज कुमार महतो, चार से सजनी देवी, आठ से मनोज कुमार झा, वार्ड 9 से दिलवर खातून, 16 से फूलो दीवी, 18 से विभूति कुमार, संजू देवी, 19 से चलितर भगत, तेतर महतो, 20 से नाजदा खातून, हुसना खातून, 21 से उमा देवी, 22 से हसीना खातून, निजाम उद्दीन, 23 से सुधीर कुमार झा तथा वार्ड 25 से महेंद्र पासवान ने नामांकन किया. वार्ड 26 से कौशल्या देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान अनुमंडल परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ दिन भर उमड़ती रही. नामांकन कर निकलते ही अपने-अपने प्रत्याशियों को माला पहनाने के लिए लोग टूट पड़ते थे.