मिथिला विवि में भारतवाणी प्रोजेक्ट स्थापित
मिथिला विवि में भारतवाणी प्रोजेक्ट स्थापित दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विवि में बुधवार को यूजीसी के निर्देश के आलोक में भारतवाणी प्रोजेक्ट की स्थापना की गयी. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डा. अजित कुमार चौधरी ने कहा कि इसका उद्देश्य भारत के विभिन्न संस्थानों द्वारा देश में प्रचलित भाषाओं का संकलन का […]
मिथिला विवि में भारतवाणी प्रोजेक्ट स्थापित दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विवि में बुधवार को यूजीसी के निर्देश के आलोक में भारतवाणी प्रोजेक्ट की स्थापना की गयी. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डा. अजित कुमार चौधरी ने कहा कि इसका उद्देश्य भारत के विभिन्न संस्थानों द्वारा देश में प्रचलित भाषाओं का संकलन का ज्ञान भंडार को साझा करना है. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित विभिन्न प्रारुप पुस्तकों के स्रोत को यूजीसी के पोर्टल पर भेजना है. इसके लिए कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में टीम गठित किया गया है. इसमें विवि के पीजी अंग्रेजी, हिंदी, मैथिली, संस्कृत, उर्दू विभागाध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है. वहीं इस कमिटी का संयोजक विवि के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अमरनाथ झा को संयोजक बनाया गया है.