स्कूल में स्वच्छता को ले डीसीएलआर ने अभिभावकों के साथ की बैठक

स्कूल में स्वच्छता को ले डीसीएलआर ने अभिभावकों के साथ की बैठक फोटो :::::::33परिचय :अभिभावकों केसाथ बात करते डीसीएलआर बिरौल . डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार ने प्रखंड के मध्य विद्यालय महवा और प्राथमिक विद्यालय बथनाहा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अभिभावक के साथ बैठक कर डीसीएलआर ने कहा कि प्रत्येक दिन बच्चों को स्कूल स्नान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:43 PM

स्कूल में स्वच्छता को ले डीसीएलआर ने अभिभावकों के साथ की बैठक फोटो :::::::33परिचय :अभिभावकों केसाथ बात करते डीसीएलआर बिरौल . डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार ने प्रखंड के मध्य विद्यालय महवा और प्राथमिक विद्यालय बथनाहा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अभिभावक के साथ बैठक कर डीसीएलआर ने कहा कि प्रत्येक दिन बच्चों को स्कूल स्नान कर भेजें. साफ सुथरा पोशाक में बच्चे हमेशा रहे, उसका नाखून कटा होना चाहिए. खाना खाने के दौरान बच्चों को हाथ साबुन से जरूर धुलवायें. घर हो या विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था करना जरूरी है ताकि बच्चे खुले में शौच में नहीं करें. वहीं प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुये डीसीएलआर ने कहा कि विद्यालय में कंघी,नेल कटर,साबुन, तौलिया हमेशा रखें. इसकी समीक्षा भी की गयी. वहीं अभिभावकों ने शिकायत करते हुये कहा कि विद्यालय में शौचालय न के ही बराबर है. इसकी व्यवस्था करने की मांग की. डीसीएलआर ने कहा कि इसके लिए संबधित पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. मालूम हो कि खासकर विद्यालयो में स्वच्छता को लेकर शिक्षा विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी अभियान चला रहे हैं. ताकि छात्र एवं छात्रों के बीच जागरूकता हो. इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति,अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version