अवैध वसूली को ले छात्रों ने किया हंगामा

अवैध वसूली को ले छात्रों ने किया हंगामा कुशेश्वरस्थान पूर्वी . छात्रवृति की राशि उठाव के लिए खाता खोलने के नाम पर प्रति छात्र -छात्रा 100 -से 200 रु पये अवैध वसूली को लेकर आक्रोशित छात्र – छात्राओं ने बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय पर जमकर हो हंगामा किया. मौके पर उपस्थित बिरौल एसडीओ मो. शफीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:59 PM

अवैध वसूली को ले छात्रों ने किया हंगामा कुशेश्वरस्थान पूर्वी . छात्रवृति की राशि उठाव के लिए खाता खोलने के नाम पर प्रति छात्र -छात्रा 100 -से 200 रु पये अवैध वसूली को लेकर आक्रोशित छात्र – छात्राओं ने बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय पर जमकर हो हंगामा किया. मौके पर उपस्थित बिरौल एसडीओ मो. शफीक ने छात्र -छात्राओं को समझा बुझा कर अविलंब कार्यवाही का भरोसा दिलाया. प्रत्येक विद्यालय में कैम्प लगाकर खाता खोलने की बात कही. वहीं आन्दोलनकारी छात्रो का आरोप है कि लगातार शिकायत के बावजूद यूबीआई बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र कुशेश्वरस्थान उतरी एवं कुशेश्वर स्थान दक्षिणी, सिसौना तथा सलमगढ ग्राहक सेवा केन्द्र छात्र -छात्राओं के साथ मनमानी कर अवैध वसूली की जाती है. इसका विरोध करने वालों की खाता नहीं खोली जाती हैं. इधर महिषौत पंचायत के सिसौना के पंचायत के मुखिया सहित मने लाल पासवान, विनोद पासवान,अरिवन्द पासवान , बीजो पासवान, सहदेव राय,रंजन देवी, बिशेखा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने यूबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version