वार्षिक भंडारा को ले हुई बैठक
वार्षिक भंडारा को ले हुई बैठक सिंहवाड़ा . भरवारा कबीर आश्रम मे 123 वां वार्षिक भंडारा की तैयारी को लेकर बुधवार को कबीर आश्रम में बैठक हुई. इसमे वार्षिक भंडारा की तैयारियों की समीक्ष की गयी. भडारा में कबीर पंथी धर्मावलंबी, नेपाल, भूटान एवं अन्य प्रदेशो से बड़ी संख्या में पहुंचते है. जानकारी के अनुसार […]
वार्षिक भंडारा को ले हुई बैठक सिंहवाड़ा . भरवारा कबीर आश्रम मे 123 वां वार्षिक भंडारा की तैयारी को लेकर बुधवार को कबीर आश्रम में बैठक हुई. इसमे वार्षिक भंडारा की तैयारियों की समीक्ष की गयी. भडारा में कबीर पंथी धर्मावलंबी, नेपाल, भूटान एवं अन्य प्रदेशो से बड़ी संख्या में पहुंचते है. जानकारी के अनुसार यह प्रति वर्ष अग्रहन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. वही कबीर आश्रम के व्यवस्थापक विद्यानन्द दास ने बताया की बड़ी संख्या मे श्रद्धालु एवं कबीर पंथी विचार धारा के लोग यहां पहुंचते है. इनका भोजन और ठहरने की अच्छी व्यवस्था होती है. वही बैठक में मुखिया शंभू ठाकुर, सरपंच अवधेश साह, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शंभू स्वर्णकार , सुन्देश्वर यादव, पंसस छेदी यादव, पूर्व मुखिया अहमद अली तमन्ने, व्यवसायी शिवजी साह आदि उपस्थित थे.