नये साल का तोहफा, सेविका-सहायिका बहाली शुरु

नये साल का तोहफा, सेविका-सहायिका बहाली शुरु विभिन्न परियोजना से जुड़े 131 केंद्रों पर सेविका बहाली 1 जनवरी से आवेदन करेंदरभंगा : नये साल का तोहफा आइसीडीएस विभाग ने सेविका-सहायिका बहाली के रुप में दिया है. साल की शुरुआत में ही रिक्तियां घोषित कर खाली पदों को भरने की कवायद शुरु की है. आइसीडीएस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 9:47 PM

नये साल का तोहफा, सेविका-सहायिका बहाली शुरु विभिन्न परियोजना से जुड़े 131 केंद्रों पर सेविका बहाली 1 जनवरी से आवेदन करेंदरभंगा : नये साल का तोहफा आइसीडीएस विभाग ने सेविका-सहायिका बहाली के रुप में दिया है. साल की शुरुआत में ही रिक्तियां घोषित कर खाली पदों को भरने की कवायद शुरु की है. आइसीडीएस से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका-सहायिका बहाली के लिए सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. यह जानकारी को देते हुए डीपीओ बालाकांत पाठक ने बताया कि जिला के 19 बाल विकास परियोजना से जुड़े केंद्रों पर सेविका पद के लिए कु ल 131 तथा सहायिका पद के लिए 199 रिक्तियां प्रकाशित की है. इसमें आवेदन जमा करने की तिथि 1 जनवरी से 7 जनवरी निर्धारित है. प्राप्त आवेदनों की औपचारिक मेधा सूची का प्रकाशन 11 जनवरी को किया जायेगा. इस पर आपत्ति 12 से 14 जनवरी तक लिया जायेगा. आपत्ति का निराकरण 15 जनवरी से 19 जनवरी तक किया जाना है. अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को होगा. बहाली के लिए आम सभा 1 जनवरी से 15 फरवरी 2016 तक विभिन्न रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र में आयोजित होगी. बहाली की विस्तृत जानकारी संबंधित केंद्र के परियोजना कार्यालय से अथवा वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट दरभंगा डॉट बिहार डॉट एनआइसी डॉट इन पर देखी जा सकती है. सर्वाधिक बहाली बेनीपुर और ग्रामीण परियोजना में नये साल में आंगनबाड़ी सेविका बनने की इच्छुक महिलाओं को तोहफा मिला है. इसमें सर्वाधिक सेविका पद की 17 रिक्तियां बेनीपुर परियोजना में है, जबकि 23 पद सहायिका के लिए रिक्त बतायें गये हैं. दूसरे नंबर पर बहादुरपुर परियोजना है जहां सेविका पद की 15 तथा सहायिका पद की 13 रिक्तियों शामिल है. जिसमें 14 सेविका के तथा 23 सहायिका के पद शामिल है. दरभंगा सदर, अलीनगर एवं केवटी परियोजना मे ं सेविका के 10-10 पद रिक्त है, जबकि सहायिका के क्र मश: 7, 5 और 18 रिक्तियां है. ग्रामीण परियोजना में सेविका के 7 पद एवं सहायिका के 47 पद, बहेड़ी परियोजना में सेविका के 2 पद तथा सहायिका के 4 पद, बिरौल परियोजना में 7 सेविका पद एवं 6 पद सहायिका के रिक्त हैं. जबकि जाले एवं सिंहवाड़ा परियोजना में सेविका के 7-7 पद तथा सहायिका के क्र मश: 6 तथा 1 पद रिक्त है. इसी प्रकार तारडीह एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी परियेाजना में सेविका की 3-3 पद तथा सहायिका के क्र मश: 4 और 8 पद, हनुमानगर परियोजना में सेविका के 9, सहायिका के 10 पद, हायाघाट में सेविका के 4 व सहायिका के 5 पद,किरतपुर में सिर्फ सेविका के एक पद रिक्त है. इसी प्रकार घनश्यामपुर परियोजना में सेविका-सहायिका के 2-2 पद रिक्त हैं. गौड़ाबौराम में सेविका के 2 तो सहायिका के 4 पद एवं कु शेश्वरस्थान परियेाजना में सेविका के 1 पद तथा सहायिका के 11 पद रिक्त हैं.

Next Article

Exit mobile version