चिकित्सक समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई
दरभंगाः कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सिविल सर्जन ने तीन चिकित्सक, आठ स्वास्थ्य प्रबंधक, तीन लेखापाल व एक डाटा ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की है. सिविल सर्जन डॉ उदय चौधरी ने इनका एक दिन (30 नवंबर) का मानदेय काटने का आदेश दिया है. साथ ही दो दिनों के अंदर लिखित स्पष्टीकरण पूछा है. जानकारी […]
दरभंगाः कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सिविल सर्जन ने तीन चिकित्सक, आठ स्वास्थ्य प्रबंधक, तीन लेखापाल व एक डाटा ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की है. सिविल सर्जन डॉ उदय चौधरी ने इनका एक दिन (30 नवंबर) का मानदेय काटने का आदेश दिया है. साथ ही दो दिनों के अंदर लिखित स्पष्टीकरण पूछा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को सीएस डॉ उदय चौधरी ने फोन पर जिले के विभिन्न पीएचसी में कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया.
इसमें उक्त कर्मी अनुपस्थित पाये गये. जिनका मानदेय काटा गया है उनमें जाले पीएचसी के डॉ मुकेश कुमार, डॉ रश्मि झा व डॉ फिरोज अंसारी तथा लेखापाल रामकुमार बिना सूचना के अनुपस्थित थे. वहीं केवटी के स्वास्थ्य प्रबंधक दुखानंद यादव, कीरतपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक श्यामनारायण यादव, बिरौल के स्वास्थ्य प्रबंधक लोकेश कुमार, बहेड़ी के स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण प्रसाद, रेफरल अस्पताल मनीगाछी के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप सिन्हा, मनीगाछी पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार, बहादुरपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक रितुरात गुप्ता शामिल हैं.