लॉज में छापामारी, आपत्तिजनक स्थिति में दो धराये

लॉज में छापामारी, आपत्तिजनक स्थिति में दो धराये सदर डीएसपी के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस ने की छापामारी देह व्यापार का धंधा चलाये जाने की मिली थी पुलिस को सूचना गिरफ्तार दोनों समस्तीपुर का है रहने वाला दरभंगा . सदर थाना क्षेत्र के म्यूजियम से पूरब यात्री निवास लॉज में बुधवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:53 PM

लॉज में छापामारी, आपत्तिजनक स्थिति में दो धराये सदर डीएसपी के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस ने की छापामारी देह व्यापार का धंधा चलाये जाने की मिली थी पुलिस को सूचना गिरफ्तार दोनों समस्तीपुर का है रहने वाला दरभंगा . सदर थाना क्षेत्र के म्यूजियम से पूरब यात्री निवास लॉज में बुधवार की रात छापामारी कर पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक एवं एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों समस्तीपुर जिला के रहने वाले बताये गये हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की. छापामारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस ने की.जानकारी के अनुसार म्यूजियम से पूरब यात्री निवास लॉज है, जहां ठहरने की व्यवस्था है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस लॉज में देह व्यापार का धंधा चलता है. इस सूचना पर एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में सदर थाना, विवि थाना, नगर थाना एवं महिला थाना की पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर की एक महिला एवं समस्तीपुर के मथुरापुर बाजार समिति के झमन सहनी के पुत्र रोहित कुमार को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. महिला के पास जहां पंद्रह हजार रुपये नगद बरामद किये गये गिरफ्तार युवक के पास से 21 हजार नौ सौ रुपये नकद भी बरामद हुआ. पुलिस ने तीन मोबाइल एवं दारु की बोतल भी बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद युवक को सदर थाना की पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं महिला को महिला थाना के हवाले कर दिया गया. डीएसपी ने बताया कि इस लॉज में देह व्यापार का धंधा चलाये जाने की सूचना मिली थी. इसी पर छापामारी की गयी. दोनों को अगले दिन जेल भेजा जायेगा. पुलिस डिमार्टमेंट में लॉज मालिक का परिजन है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लॉज विनोद कुमार नामक व्यक्ति है. उसके परिजन पुलिस डिपार्टमेंट में है. इस वजह से खुलेआम यहां पर जिस्मफरोशी का धंधा चलता है. स्युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव , मनोज महतो, विकास कुमार, सोनू कुमार सहित स्थानीय दर्जनों लोगों ने बताया कि कि प्रतिदिन यहां पर देह व्यापार होता है.

Next Article

Exit mobile version