स्थानांतरित पदाधिकारी की कर दी गयी प्रतिनियुक्ति !
बेनीपुर : जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में भले ही प्रखंड के सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान का सफल संचालन हो गया हो पर इसके सफल संचालन की मॉनिटरिंग के लिए जिला से गठित चार वरीय अधिकारी के दल में से मात्र एक अधिकारी शिशुकांत मिश्र महाप्रबंधक उद्योग केंद्र दरभंगा है. बेनीपुर पहुंच पाये, जबकि […]
बेनीपुर : जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में भले ही प्रखंड के सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान का सफल संचालन हो गया हो पर इसके सफल संचालन की मॉनिटरिंग के लिए जिला से गठित चार वरीय अधिकारी के दल में से मात्र एक अधिकारी शिशुकांत मिश्र महाप्रबंधक उद्योग केंद्र दरभंगा है. बेनीपुर पहुंच पाये, जबकि प्रखंड एवं अनुमंडलस्तर पर गठित अधिकारियों का दल अपने अपने निर्धारित विद्यालयों का सघन जांच करते दिखे.
प्रखंड शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चार दल में से दो ऐसे अधिकारियों को जिला से यहां जांच के लिए दिया गया था जिनका स्थानांतरण जिला से महीनों पूर्व हो चुका है.
सूत्रों के अनुसार उक्त दल में शिशुकांत मिश्र के अलावा बेनीपुर के पूर्व वरीय अधिकारी सह उपसमाहर्त्ता नंद किशोर साह, बेनीपुर क्षेत्रीय कार्य प्रमंडल के पूर्व कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश सिंह तथा सीएस श्री राम सिंह को तैनात किया गया है. सूत्रों की माने तो सीएस श्रीराम सिंह को छोड़ उपरोक्त दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण महीनों पूर्व हो चुका है.