चार साल से अधूरा है आंगनबाड़ी भवन नर्मिाण

चार साल से अधूरा है आंगनबाड़ी भवन निर्माण हनुमाननगर. नरसारा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 15 का भवन निर्माण कार्य पिछले चार साल से अधूरा पड़ा है. निर्माण पूरा नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि तेरहवें वित्त आयोग से प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:53 PM

चार साल से अधूरा है आंगनबाड़ी भवन निर्माण हनुमाननगर. नरसारा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 15 का भवन निर्माण कार्य पिछले चार साल से अधूरा पड़ा है. निर्माण पूरा नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि तेरहवें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से केन्द्र संख्या 15 के भवन निर्माण का कार्य कराने का प्रस्ताव पारित किया गया था. विभागीय स्तर पर 4 लाख 67 हजार रुपये की राशि का प्राक्कलन तैयार कर इसका निर्माण शुरू किया गया. जबकि आज तक यह अधूरा पड़ा है. बताया जाता है कि विभाग से इस आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण मद में 3 लाख रुपये की राशि अभिकर्ता के द्वारा निकासी कर ली गयी है. केन्द्र की सेविका एवं सहायिका संजीरा खातून के द्वारा केन्द्र से डेढ़ किलोमीटर दूर अपने दरबाजे पर केन्द्र का संचालन मजबूरी में किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अभिकर्ता के द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व स्थल पर प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इस बाबत पूछने पर सीडीपीओ ने कहा कि बीडीओ ही कुछ जानकारी दे सकते हैं. इस बाबत बीडीओ से बात करने की कोशिश की गयी परंतु संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version