खेल पेज के लिए ::: मगध ने एक विकेट से बहरामपुर को हराया

खेल पेज के लिए ::: मगध ने एक विकेट से बहरामपुर को हराया फोटो::::12परिचय : बल्लेबाजी करते भागलपुर विवि टीम के खिलाड़ी.भागलपुर ने कोलकाता विवि को दो विकेट से किया पराजितजीडी दास विवि एवं रबेन शॉ विवि को मिला वाक ओवर दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को भागलपुर विवि ने कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:53 PM

खेल पेज के लिए ::: मगध ने एक विकेट से बहरामपुर को हराया फोटो::::12परिचय : बल्लेबाजी करते भागलपुर विवि टीम के खिलाड़ी.भागलपुर ने कोलकाता विवि को दो विकेट से किया पराजितजीडी दास विवि एवं रबेन शॉ विवि को मिला वाक ओवर दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को भागलपुर विवि ने कोलकाता विवि को दो विकेट से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. वहीं मगध विवि ने बहरामपुर विवि को एक विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफलता हासिल की. नागेन्द्र झा स्टेडियम के ग्राउंड नंबर एक पर खेले गये मैच में कोलकाता विवि के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भागलपुर विवि के खिलाड़ियों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे कोलकाता विवि की टीम टिक नहीं सकी. महज 34.1 ओवर में 149 रन पर सभी खिलाड़ी आउट हो गये. कोलकाता विवि की ओर से पार्थ बोस ने 58 और आदित्य पुरोहित ने 24 रन का योगदान दिया.भागलपुर की ओर से विकास ने 22 रन देकर चार और कुणाल ने 23 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. जवाब में खेलने उतरी भागलपुर विवि की टीम ने 38.5 ओवर में 2 विकेट शेष रहते 151 बनाकर मैच जीत लिया. भागलपुर की ओर से अविनाश ने सर्वाधिक 24 रन बनाये, जबकि भानू 23 रन बनाकर नॉटआउट रहे. कोलकाता की ओर से श्रेयान ने 18 रन देकर तीन और अखिलेश ने 26 रन खर्च कर तीन विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की. दूसरी ओर, राज मैदान के ग्राउंड पर बहरामपुर एवं मगध विवि के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर बहरामपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 203 रन बनाये. शुभम ने 83 एवं संतोष ने 28 रन बनाये. मगध विवि की ओर से स्वागत ने 48 रन देकर तीन विकेट और अमित ने 25 रन देकर दो विकेट झटके. जवाब में खेलने उतरी मगध विवि की टीम ने 29 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया. मगध विवि की ओर से गौतम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाये, जबकि इशान ने 37 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिला दी. बहरामपुर की ओर से स्वागत ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि साई ने 30 रन देकर दो विकेट झटकने में सफलता हासिल की. प्रतिद्वंद्वी टीम के नहीं पहुंचने पर जीडी दास विवि एवं रबेन शॉ विवि को वाक ओवर दिया गया. शुक्रवार को रांची एवं विलासपुर, वर्द्धमान बनाम मगध, एपीएस रेवा बनाम त्रिपुरा एवं विनोबा भावे बनाम वीकेएस विवि आरा के बीच मैच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version