profilePicture

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रइद उल नबी पर में जोड़ें ::::::

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रइद उल नबी पर में जोड़ें :::::: हायाघाट : ईद उल नबी के अवसर पर गुरुवार को चन्दनपट्टी, बिसाइपट्टी,अकबरपुर,रघुनाथपुर गांव के लोगो ने संयुक्त रूप से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला . जुलूस चन्दनपट्टी,अकबरपुर, आनन्दपुर, होरलपट्टी होते हुए रघुनाथपुर स्थित मजार पर शजदा कर दुआ मांगी. वही अनार कोठी, शिवैसिंहपुर, रतनपुरा आदि गावों से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:25 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रइद उल नबी पर में जोड़ें :::::: हायाघाट : ईद उल नबी के अवसर पर गुरुवार को चन्दनपट्टी, बिसाइपट्टी,अकबरपुर,रघुनाथपुर गांव के लोगो ने संयुक्त रूप से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला . जुलूस चन्दनपट्टी,अकबरपुर, आनन्दपुर, होरलपट्टी होते हुए रघुनाथपुर स्थित मजार पर शजदा कर दुआ मांगी. वही अनार कोठी, शिवैसिंहपुर, रतनपुरा आदि गावों से भी जुलूस निकाला गया. इस दौरान शांति व्यवस्था के लिये सदर इंस्पेक्टर बाल कृष्ण यादव, एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार व पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सहित जिला से आये पुलिस के जवान मौजूद थे. दूसरी ओर हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार की मौजूदगी में खरारी, बेंता और बांसडीह में भी जुलूस निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version