सांसद के निलंबन से भाजपाइयों में क्षोभ

सांसद के निलंबन से भाजपाइयों में क्षोभ मंत्री जेटली व सुमो का फूंका पुतला फोटो संख्या- 18परिचय-वित्त मंत्री अरूण जेटली व सुशील मोदी का पुतला दहन करते भाजपा कार्यकर्ता. दरभंगा : स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी आरोप के तहत छह वर्षों के लिए निलंबित करने पर कार्यकर्ताओं में रोष है. भाजपा युवा मोर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:41 PM

सांसद के निलंबन से भाजपाइयों में क्षोभ मंत्री जेटली व सुमो का फूंका पुतला फोटो संख्या- 18परिचय-वित्त मंत्री अरूण जेटली व सुशील मोदी का पुतला दहन करते भाजपा कार्यकर्ता. दरभंगा : स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी आरोप के तहत छह वर्षों के लिए निलंबित करने पर कार्यकर्ताओं में रोष है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लहेरियासराय में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उन्हें निलंबनमुक्त नहीं किया गया तो यह आंदोलन दिल्ली तक चलाया जायेगा. इसमें भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार झा, आशुतोष झा, गौतम चौधरी, चंदन चौधरी, राहुल ठाकुर, केशव चौधरी, बबलू चौधरी आदि शामिल हैं. दूसरी ओर व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष गोपाल गाड़ा ने भी पार्टी के इस निर्णय की निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अंतर्कलह का शिकार हो गया है. ऐसी स्थिति में बिना आरोप के सांसद का निलंबन कार्यकर्ताआें के मनोबल को तोड़ने वाला है. उन्होंने शीघ्र इसपर विचार करने का अनुरोध पार्टी नेतृत्व से किया. भाजपा नेता रमेश चौधरी, जगन्नाथ कपड़ी, राजकुमार महतो, विजय पूर्वे, काशी सहनी, राम गाड़ा आदि ने भी कार्रवाई की निंदा करते हुए इसपर शीघ्र विचार करने की मांग पार्टी नेतृत्व से की है. कांग्रेस के जिला समन्वयक पवन कुमार चौधरी ने भ्रष्टाचार उजागर करने पर सांसद कीर्ति आजाद पर हुए कार्रवाई पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा विगत एक वर्ष से पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. पार्टी के कई ऐसे सांसद है जो विधानसभा चुनाव के समय भी पार्टी नेतृत्व की कार्यपद्धति पर सवाल उठाते रहे हैं. लेकिन कार्रवाई केवल कीर्ति आजाद पर होना यह दर्शाता है कि पार्टी दुर्भावनापूर्वक यह कार्रवाई की है. दूसरी ओर मिथिला मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष सुनीति रंजन दास ने भी सांसद कीर्ति आजाद पर कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह कीर्ति के ईमानदारी का पुरस्कार पार्टी की ओर से दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version