रोज पब्लिक स्कूल में वज्ञिान व कला प्रदर्शनी

रोज पब्लिक स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी आकर्षक मॉडल से बच्चों ने मन मोहा फोटो संख्या- 07 व 08 परिचय- बच्चों द्वारा बनाया गया आकर्षक मॉडल व फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि. दरभंगा. जीएम रोड स्थित रोज पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:41 PM

रोज पब्लिक स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी आकर्षक मॉडल से बच्चों ने मन मोहा फोटो संख्या- 07 व 08 परिचय- बच्चों द्वारा बनाया गया आकर्षक मॉडल व फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि. दरभंगा. जीएम रोड स्थित रोज पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन किया. पांच समूहों में बंटे बच्चों ने अपने-अपने ग्रुप के लिए विज्ञान केआधुनिक अविष्कार के तकनीकों को प्रदर्शित करता आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया. वहीं कला एवं हस्तशिल्प का प्रदर्शन भी उन्नत एवं बेहतरीन रहा. रसेल हाउस का सायंस मॉडल में प्लांट व एनिमल सेल, हाइड्रो इलेक्ट्रिक सिटी, मिसाइल, न्यूरोसेल आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं शेली हाउस का स्मार्ट सिटी, ऑरवेल का स्कूल डॉकोमेंट्री, एंटीफिक्स एलार्म, ऑटोमेटिक लाइट को लोगों ने खूब पंसद किया. प्रदर्शनी में मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद के विभिन्न मॉडल धार्मिक सहिष्णुता को दर्शा रहा था. मिथिला पेंटिंग, दरभंगा टावर, रोज पब्लिक स्कूल सेस्थानीय कला का प्रदर्शन किया गया. निर्णायक मंडली नेसभी हाउसों के दो-दो प्रतिभागी को विजेता घोषित किया. रसेल हाउस में अंकित व यश कुमार तथा सोनाली भारद्वाज एवं हर्ष, ऑरवेल हाउस में रोहित व खुशी प्रिया तथा ईश्वर व सार्थक एवं शेली हाउस में आदित्य व प्रिंसी तथा सुमेधा व शशिरंजन क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे. सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रो नीलमणि मुखर्जी ने शील्ड व कप प्रदान किया. इस मौके पर निदेशक डा. राजीव रंजन, अनुपमा झा, प्रमोद कुमार झा, रमेश कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version