किचेन से स्कूल के मंच तक पहुंची मां

किचेन से स्कूल के मंच तक पहुंची मां सुपर मदर कान्टेस्ट में रही विजेता दरभंगा. स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को सुपर मदर कांटेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें छात्रा रजान रसूल की मां गुलाम रसूल विजेता रही. वहीं उत्कर्ष की मां पुष्पा कुमारी भी विजयी रही. दोनों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:13 PM

किचेन से स्कूल के मंच तक पहुंची मां सुपर मदर कान्टेस्ट में रही विजेता दरभंगा. स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को सुपर मदर कांटेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें छात्रा रजान रसूल की मां गुलाम रसूल विजेता रही. वहीं उत्कर्ष की मां पुष्पा कुमारी भी विजयी रही. दोनों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस अभियान के तहत वे किचेन से स्कूल के मंच तक पहुंचने पर गौरव अनुभव कर रही है. बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता,अनुशासन आदि को लेकर माताओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. मदन कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चों के चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण में माताओं की भूमिका अहम है. दरभंगा पब्लिक स्कूल में एक पखवारे से चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version