चाकू लगने से महिला घायल
चाकू लगने से महिला घायल दरभंगा. पेट तथा हाथ में चाकू लगने से घायल गंभी अवस्था में एक महिला को गुरुवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जख्मी महिला मधुबनी जिले के नीलम टॉकीज के नजदीक रहने वाले अनिल कुमारी की पत्नी प्रमिला देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है […]
चाकू लगने से महिला घायल दरभंगा. पेट तथा हाथ में चाकू लगने से घायल गंभी अवस्था में एक महिला को गुरुवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जख्मी महिला मधुबनी जिले के नीलम टॉकीज के नजदीक रहने वाले अनिल कुमारी की पत्नी प्रमिला देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पीड़िता के देवर सुनील कुमार उर्फ मुन्ना अपनी मां के साथ मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान प्रमिला देवी का पुत्र धीरज बीच बचाव करने आया. सुनील उसके साथ भी मारपीट करने लगा. अपने पुत्र को बचाने गयी जब प्रमिला गई तो आक्रोश में सुनील ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. परिजनों के द्वारा उन्हें मधुबनी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.