रसोई की रानी सीजन -4 का आयोजन आज

रसोई की रानी सीजन -4 का आयोजन आज दरभंगा. क्षेत्रीय चैनल बिग मैजिक गंगा की ओर से शुक्रवार को बेंता चौक स्थित होटल रामा रेसिडेंसी में ‘रसोई की रानी – सीजन 4 का पहला आॅडिशन होगा. विजेता को अपने पसंदीदा सितारे, जज एवं लोकप्रिय मास्टर शेफ – किचन के सुपरस्टार के विजेता रिपुदामान हांडा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 9:01 PM

रसोई की रानी सीजन -4 का आयोजन आज दरभंगा. क्षेत्रीय चैनल बिग मैजिक गंगा की ओर से शुक्रवार को बेंता चौक स्थित होटल रामा रेसिडेंसी में ‘रसोई की रानी – सीजन 4 का पहला आॅडिशन होगा. विजेता को अपने पसंदीदा सितारे, जज एवं लोकप्रिय मास्टर शेफ – किचन के सुपरस्टार के विजेता रिपुदामान हांडा के साथ कुकिंग करने का मौका मिलेगा. रसोई की रानी – सीजन 4 घर के लिए बेहतरीन बाबर्चियों की तलाश में है जो सितारा मेहमानों को सबसे प्रमाणिक क्षेत्रीय व्यंजनों का अनुभव प्रदान कर सके. रिपुदामान हांडा कार्यक्रम का संचालन करेंगे, जिसमें दूसरे बहुत से सितारा मेहमान भी शामिल होंगें. सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन करने के लिए आडिशन के एक व्यापक चरण की योजना बनायी गयी है. इस मेगा रियलिटी शो में उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड के 11 शहरों से प्रतिभाशाली महिलाएं हिस्सा लेंगी. शो के तीन राउंड होंगे – इंटरएक्टिव खेल, मसाला मुकाबला एवं जायका-ए-बिहार. यह जानकारी टीवी प्रोग्रामिंग, रिलायंस ब्रोडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पार्थ देव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version