जालसाजी कर एटीएम से 28 हजार किया ट्रांसफर
जालसाजी कर एटीएम से 28 हजार किया ट्रांसफर दरभंगा. बहेड़ी थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी जुलू लाल देव के पुत्र आदर्श लाल देव के खाते से जालसाजी कर 28 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामला उस समय प्रकाश में आया जब एटीएम छीनकर भाग रहे एक शातिर को पकड़ने के बाद पीड़ित […]
जालसाजी कर एटीएम से 28 हजार किया ट्रांसफर दरभंगा. बहेड़ी थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी जुलू लाल देव के पुत्र आदर्श लाल देव के खाते से जालसाजी कर 28 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामला उस समय प्रकाश में आया जब एटीएम छीनकर भाग रहे एक शातिर को पकड़ने के बाद पीड़ित इस मामले को लेकर एसएसपी के पास गुरुवार को पहुंचा. जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को पीड़ित का एटीएम कार्ड लेकर उसके एक परिजन पैसा निकालने दोनार स्थित एसबीआई के एटीएम पर आये थे. पिनकोड भूल जाने पर उसने मोबाइल से पिन कोड से संबंधित जानकारी ली. एटीएम के अंदर मौजूद एक शातिर ने इन सब बाकये को नोट कर लिया. एटीएम लगाने के बाद जब पैसा नहीं निकला तो वह शातिर ने कहा कि आप गलत ढंग से कार्ड लगा रहे हैं. कार्ड लेकर शातिर ने एटीएम में डाला. इसके उपरांत बोला कि पैसा नहीं निकलेगा. आपका एकाउंट लॉक हो गया है. पीड़ित के लौटते ही उसने पैसा ट्रांसफर कर लिया. मोबाइल पर पैसा ट्रांसफर की सूचना मिलते ही पीड़ित दौड़ा दौड़ा बैंक पहुंचा. वहां उन्हें बताया गया कि इस खाता से 15 हजार रुपया मुसहरी मुजफ्फरपुर निवासी गुलशन खातून के एकाउंट में तथा 13 हजार रुपये चांदमारी मोतिहारी निवासी ललन प्रसाद के खाता में ट्रांसफर कर दिया गया है. एसएसपी से मिलने के बाद उनके निर्देश पर नगर थाना में मामला दर्ज कराया जा रहा है.