आठ एटीएम के साथ शातिर धराया

आरोपित पर गुजरात में भी दर्ज है मामला गया जिले के वजीरगंज बजौल का है रहने वाला दरभंंगा : विवि थाना क्षेत्र के जीएम रोड से धराये शातिर अपराधी के पास से पुलिस ने 8 एटीएम कार्ड सहित 6500 रुपया बरामद किया है. पुलिस की माने तो यह अंतर्जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का शातिर सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:27 AM

आरोपित पर गुजरात में भी दर्ज है मामला

गया जिले के वजीरगंज बजौल का है रहने वाला
दरभंंगा : विवि थाना क्षेत्र के जीएम रोड से धराये शातिर अपराधी के पास से पुलिस ने 8 एटीएम कार्ड सहित 6500 रुपया बरामद किया है. पुलिस की माने तो यह अंतर्जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का शातिर सदस्य है. इसके पास विभिन्न व्यक्तियों के नाम का एटीएम कार्ड है.
जिसमें अकबरपुर नवादा के रामअवतार प्रसाद, पुलिस लाइन लक्खीसराय के शालिग्राम शर्मा, बेनीपट्टी साहरघाट के शंकर पंडित, जहानाबाद के हरेराम चौधरी, नंद कुमार, रौशन कुमार के नाम सहित एक पीएनबी तथा नार्थ बिहार ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड है.
यह गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बजौल निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह का पुत्र रौशन कुमार बताया जाता है. एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने इसके गिरफ्तारी के बाद एक बड़े गिरोह के उद्भेन की संभावना व्यक्त करते बताया कि इसके विरुद्ध गुजरात में भी मामला दर्ज है. बता दें कि 23 दिसंबर की संध्या जीएम रोड स्थित एक्सीस बैंक से पैसा निकालने आई महिला का एटीएम कार्ड छीनकर भाग रहे इस शातिर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया था.
महिला के पीछे पीछे वह एटीएम में दाखिल हो गया तथा पिन कोड देखने लगा. इसके बाद एटीएम कार्ड लेकर भागने लगा.
लोगों ने उसे विवि थाना के सुपूर्द कर दिया. बताया जाता है कि इसके साथ एक अन्य युवक भी था जो भागने में सफल रहा. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तहकीकात कर रही है.

Next Article

Exit mobile version