डीएमसीएच में शौचालय का नर्मिाण शुरू
डीएमसीएच में शौचालय का निर्माण शुरू दरभंगा. डीएम के सख्त रवैये के चलते डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में शौचालय का निर्माण शुरू हो गया है. शौचालय का निर्माण होने से परिजन एवं मरीजों को राहत मिलेगी. वर्तमान में गायनिक वार्ड में एक भी शौचालय दुरुस्त नहीं है. इसके चलते वार्ड के भवन के नाले में […]
डीएमसीएच में शौचालय का निर्माण शुरू दरभंगा. डीएम के सख्त रवैये के चलते डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में शौचालय का निर्माण शुरू हो गया है. शौचालय का निर्माण होने से परिजन एवं मरीजों को राहत मिलेगी. वर्तमान में गायनिक वार्ड में एक भी शौचालय दुरुस्त नहीं है. इसके चलते वार्ड के भवन के नाले में मरीज एवं परिजन शौच करते हैं. उधर शौचालय के टैंक भी भरा हुआ है. वर्षों से इसकी सफाई नहीं होने से टैंक का शौच उपलाकर परिसर में फैल गया है. इसके अलावा मरीज व परिजन को शौच के लिए नगर निगम के शौचालय में जाना पड़ता है. जहां तय दर से दोगुना राशि वसूली जाती है. इसी को लेकर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.