खेल पेज के लिए…..विलासपुर को हरा रांची अगले चक्र में
खेल पेज के लिए…..विलासपुर को हरा रांची अगले चक्र में अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये चार मैच फोटो संख्या-02 परिचय- शॉर्ट लगाते विलासपुर विवि के खिलाड़ी. दरभंगा. मिथिला विवि कैंपस में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को चार मैच खेले गये. ग्राउंड नंबर एक पर रांची विवि ने रवि […]
खेल पेज के लिए…..विलासपुर को हरा रांची अगले चक्र में अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये चार मैच फोटो संख्या-02 परिचय- शॉर्ट लगाते विलासपुर विवि के खिलाड़ी. दरभंगा. मिथिला विवि कैंपस में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को चार मैच खेले गये. ग्राउंड नंबर एक पर रांची विवि ने रवि कुमार तथा रामपाल के कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत विलासपुर विवि को आसानी से 87 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने 43.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 168 रन बनाये. सुबोध ने 36 तथा राजीव रंजन ने 32 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. दीपक चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विलासपुर की टीम 71 रनों पर ही सिमट गयी. रवि तथा रामपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 व 3 बल्लेबाजों को आउट किया. विलासपुर के बल्लेबाज अमित (23) ही कुछ हद तक गेंदबाजों का सामना कर सके. मगध विवि 65 रनों से विजयीमगध विवि की टीम ने अर्नब व कन्हैया की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत वर्द्धमानन विवि को 65 रनों से पराजित किया. टॉस मगध के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनके इस निर्णय को अर्नब (63) तथा कन्हैया (56) ने सही ठहराते हुए टीम के स्कोर को 230 रन तक पहुंचाया. हालांकि इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज विशेष योगदान देने में असफल रहे. विकास तथा सुमंता 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे. जवाब में खेलते हुए वर्द्धमान की टीम 165 रनों पर ही ढेर हो गयी. मोहित राय(51) की अर्द्धशतकीय पारी व सुमंता के 46 रनों की पारी को अन्य बल्लेबाजों का सहयाग नहीं मिल पाया. गौतम ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट प्राप्त किया. अमित कुमार को तीन सफलता मिली. त्रिपुरा ने रीवा को 61 रनों से हरायाग्राउंड नंबर 3 पर त्रिपुरा विवि ने एपीएस रीवा को 61 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम अरूप दत्ता के बेहतरीन 73 रनों के बदौलत 180 रन बनाने में सफल रही. रीवा के गेंदबाज शुभम शाही शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटकने में कामयाब रहे. जवाब में खेलने उतरी रीवा की टीम लक्ष्य से 61 रन दूर 119 रनों पर ही सिमट गयी. कार्तिक ने 27 तथा अहमद 25 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. शुभम को 3 तथा अपूर्वा को दो सफलता मिली. गौतम के दमदार प्रदर्शन से कुंवर सिंह विवि विजयी गौतम के दमदार प्रदर्शन के बदौलत वीर कुंवर सिंह विवि की टीम बिनोवा भावे विवि को 76 रनों से हराने में सफल रही. टॉस जीतकर वीर कुंवर सिंह विवि ने 193 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. गौतम कुमार ने आतिशी पारी खेलते हुए 10 छक्के व चार चौके की सहायता से 85 रन बनाये. इनके अलावा अंकेश (14) को छोड़कर अन्य बल्लेबाज असफल रहे. सुमीत कुमार चार विकेट लेने में कामयाब रहे. आदित्य व प्रांजल को 2-2 सफलता हाथ लगी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनोबा भावे की टीम 117 रन ही बना सकी. राहुल (33) को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो सके. सागर तिवारी व राकेश ने 3-3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाया.