जदयू विधायक का हुआ अभिनदंन

जदयू विधायक का हुआ अभिनदंन कुशेश्वरस्थान. पचहारा गांव के दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को ग्रामीणों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन कर स्थानीय जदयू विधायक शशिभूषण हजारी को पाग, चादर और माला से सम्मानित किया. संबोधित करते हुए विधायक श्री हजारी ने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र की सड़क विहीन पूर्वी इलाके में दर्जनों सड़क, फुलतोड़ा-कुशेश्वरस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 8:13 PM

जदयू विधायक का हुआ अभिनदंन कुशेश्वरस्थान. पचहारा गांव के दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को ग्रामीणों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन कर स्थानीय जदयू विधायक शशिभूषण हजारी को पाग, चादर और माला से सम्मानित किया. संबोधित करते हुए विधायक श्री हजारी ने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र की सड़क विहीन पूर्वी इलाके में दर्जनों सड़क, फुलतोड़ा-कुशेश्वरस्थान सड़क निर्माण का शिलान्यास व बिरौल-कुशेश्वरस्थान एसएच 56 कार्य, कमला पश्चिमी तटबंध सहित क्षेत्र में अपने ऐच्छिक कोष से बनाये गये पीसीसी सड़क के बारे में विस्तार से बताया. वहीं सांसद रामचंद्र पासवान पर निशान साधते हुए विधायक ने कहा कि बाहरी लोगों को वोट देने का नतीजा है की दो वर्ष बीतने के बावजूद क्षेत्र में सांसद के द्वारा एक भी कार्य नहीं किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण यादव ने किया. इस मौके पर रामानंद यादव, विष्णुदेव यादव, देवकान्त यादव, गुंजन यादव, संतोष झा, नियाज अहमद, विजय यादव, राणा जितेन्द्र व हैदर इसलाम, जयकांत मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version