इलाज के दौरान जख्मी की मौत
इलाज के दौरान जख्मी की मौत कमतौल. बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी 66 वर्षीय मो. अमीरुल हसन की मृत्यु डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. यह जानकारी मृतक के पौत्र मो. अरमान ने दी. बता दें कि उक्त व्यक्ति गुरुवार को कमतौल हाई स्कूल चौक के समीप ट्रक की चपेट में आकर […]
इलाज के दौरान जख्मी की मौत कमतौल. बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी 66 वर्षीय मो. अमीरुल हसन की मृत्यु डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. यह जानकारी मृतक के पौत्र मो. अरमान ने दी. बता दें कि उक्त व्यक्ति गुरुवार को कमतौल हाई स्कूल चौक के समीप ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए उसे डीएमसीएच ले जाया गया था. शुक्रवार 25 दिसंबर को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बेंता ओपी की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परजिनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार कमतौल पुलिस ने गुरुवार को ही उक्त ट्रक को जब्त कर लिया था, परन्तु चालक फरार हो गया था. समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिलने से प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.