कैंपस….वज्ञिान कांग्रेस में शोध आलेख पढ़ेंगे प्रेम मोहन

कैंपस….विज्ञान कांग्रेस में शोध आलेख पढ़ेंगे प्रेम मोहन दरभंगा. एमएलएसएम कॉलेज के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रेममोहन मिश्र के शोध आलेख की मौखिक प्रस्तुति 103वें विज्ञान कांग्रेस में होगी. आगामी 3-7 जनवरी 16 तक मैसूर विद्यालय में होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह जानकारी जीवाजी विश्वविद्यालय के अभियंत्रण संस्थान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:17 PM

कैंपस….विज्ञान कांग्रेस में शोध आलेख पढ़ेंगे प्रेम मोहन दरभंगा. एमएलएसएम कॉलेज के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रेममोहन मिश्र के शोध आलेख की मौखिक प्रस्तुति 103वें विज्ञान कांग्रेस में होगी. आगामी 3-7 जनवरी 16 तक मैसूर विद्यालय में होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह जानकारी जीवाजी विश्वविद्यालय के अभियंत्रण संस्थान के निदेशक प्रो राजीव जैन ने ई-मेल से दिया है. डॉ मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रो जैन विज्ञान कांग्रेस के रसायन विभाग खंड के अध्यक्ष हैं तथा शोध विषय द्विसंयोजी संक्रमण धातु संंबंधित थिफ भस्म के साथ बने जटिल यौगिक का भौतिक-रसायन अध्ययन पर प्रस्तुति होगी. डा. मिश्र कहते हैं कि उनका दूसरा शोध पत्र सूरत में होने वाले इंडियन काउंसेलिंग ऑफ केमिस्ट के वार्षिक सम्मेलन के लिए भी स्वीकृत है.

Next Article

Exit mobile version