रॉबिन शॉ, भागलपुर, त्रिपुरा ने किया अगले चक्र में प्रवेश

रॉबिन शॉ, भागलपुर, त्रिपुरा ने किया अगले चक्र में प्रवेश पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता चमके कई खिलाड़ीमोहंथी व अजीत ने खेला शतकीय पारी दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को रॉबिन शॉ विश्वविद्यालय ने वीकेएस विश्वविद्यालय को 97 रन से पराजित किया. उधर टीएम विश्वविद्यालय भागलपुर ने विश्वभारती को 143 रनों से और त्रिपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:49 PM

रॉबिन शॉ, भागलपुर, त्रिपुरा ने किया अगले चक्र में प्रवेश पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता चमके कई खिलाड़ीमोहंथी व अजीत ने खेला शतकीय पारी दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को रॉबिन शॉ विश्वविद्यालय ने वीकेएस विश्वविद्यालय को 97 रन से पराजित किया. उधर टीएम विश्वविद्यालय भागलपुर ने विश्वभारती को 143 रनों से और त्रिपुरा विश्वविद्यालय ने जीजी विश्वविद्यालय को 98 रन से हारकर अगले चक्र में प्रवेश किया. नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित मैच में रॉबिन शॉ की टीम ने 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 210 रन बनाये. इसमें एसजे महंथी ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 111 रन की पारी खेली. इसके अलावा र्निमेश ने तीन चौके की सहायाता से 37 रन बनाया. वीके एस विश्वविद्यालय की ओर से गंदेबाज सागर, विपुल एवं संतोष ने एक-एक विकेट झटके. जबकी संजीव ने दो विकेट चटकाये. वीके एस विश्वविद्यालय की टीम 113 रन पर सिमट गयी. टीम ने 25.5 ओवर में नौ विकेट खोकर यह रन बनाया. राकेश भारती ने 32 रन का योगदान किया. रॉबिन शॉ की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए 5.5 ओवर में पांच विकेट लिये. लोकनाथ ने दो, सुशील और सुनील ने एक-एक विकेट चटकाये. विश्वविद्यालय के दुसरे ग्रांउड में आयोजित मैच में टीएम ने भागलपुर ने 45 ओवर सात विकेट पर 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें अजीत कुमार ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाये. अविनेश ने भी कई आक्रशक शॉट लगाते हुए 61 रन की बेशकिमती पारी खेली. विश्वभारती की ओर से गेंदबाज मुलतान खान ने तीन, प्रत्यिोज चटर्जी ने दो, अमृत कुमार व देवाशीष दास ने एक -एक विकेट झटके. इसके जवाब में विश्वभारती की टीम 30 ओवर में 160 रन पर सिमट गयी. इसमें देवाशीष दास ने 56 रन बनाये. भागलपुर विश्वविद्यालय के गेंदबाजों के सामने विश्वभारती विश्वविद्यालय के बल्लेबाज की एक न चली. विकास ने पांच, कुणाल, भानू व संदीप मिश्रा ने एक-एक विकेट चटकाया. विश्वविद्यालय के तीसरे ग्राउंट पर आयोजित मैच में त्रिपुरा विश्वविद्यालय ने तय ओवर में सात विकेट पर 259 रन बनाया. इसमें शुभम ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 59 रन बनाया. किसलय ने पचास रन का योगदान किया. इसके जवाब में जीजी विश्वविद्यालय तय ओवर में आठ विकेट पर महज 161 रन पर सिमट गयी. इसमें नीरज ने 28 और जी राज ने 26 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version