profilePicture

बौराम व कुनौनी में शीघ्र होगा पुल का शिलान्यास : मंत्री

बौराम व कुनौनी में शीघ्र होगा पुल का शिलान्यास : मंत्री अभिनंदन समारोह में मंत्री ने की कई घोषणाएं फोटो संख्या- 23परिचय- अभिनंदन समारोह में संबोधित करते मंत्री मदन सहनी. गौड़ाबौराम. बौराम एवं कुनौनी में शीघ्र पुल का शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावा बिरौल के पूर्वी क्षेत्र में जो जलजमाव क्षेत्र है, वहां से जलनिकासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:05 PM

बौराम व कुनौनी में शीघ्र होगा पुल का शिलान्यास : मंत्री अभिनंदन समारोह में मंत्री ने की कई घोषणाएं फोटो संख्या- 23परिचय- अभिनंदन समारोह में संबोधित करते मंत्री मदन सहनी. गौड़ाबौराम. बौराम एवं कुनौनी में शीघ्र पुल का शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावा बिरौल के पूर्वी क्षेत्र में जो जलजमाव क्षेत्र है, वहां से जलनिकासी के लिए जल संसाधन मंत्री से लिखित मांग की गयी है. शीघ्र ही उस क्षेत्र के लिए नयी योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा. सुपौल बाजार स्थित पुराना थाना चौक के निकट आयोजित अभिनंदन समारोह में खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने उक्त बातें कही. क्षेत्र में विलंब से आने पर उपस्थितजनों से उन्होंने क्षमा याचना की. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के जितने भी गांवों में बिजली नहीं है, वहां डेढ़ वर्षों के अंदर बिजली की व्यवस्था कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मैं झूठ बोलकर आपके विश्वास को खंडित करना नहीं चाहता लेकिन आप सबों को यह आश्वस्त करता हूंं कि इस क्षेत्र के विकास के लिए सभी स्तर पर वे सरकार के संपर्क में हैं तथा चंद महीनों के भीतर उन योजनाओं का क्रियान्वयन यहां शुरू हो जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष हैदर खां तथा मंच संचालन कमरे आलम ने किया. इस मौके पर मछुआ श्रमिक संघ के अध्यक्ष राम प्रसाद सहनी, जिला पार्षद नित्यानंद मंडल, प्रमुख रविंद्र पांडेय, अबुल हयात, शिवेंद्र सहनी, हरेराम सहनी, सुशील सहनी, मो चांद, मनोज मंडल, प्रदीप यादव आदि ने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version