भाजयुमो ने मनाया अटल बिहारी का जन्मदिन
भाजयुमो ने मनाया अटल बिहारी का जन्मदिन बेनीपुर. भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रीतेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को बेलौन चौक पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री सह भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मनाया. इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष नंद किशोर झा बेचन ने कहा कि अटलजी सम्पूर्ण जीवन प्रत्येक कार्यकर्ताओं के […]
भाजयुमो ने मनाया अटल बिहारी का जन्मदिन बेनीपुर. भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रीतेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को बेलौन चौक पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री सह भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मनाया. इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष नंद किशोर झा बेचन ने कहा कि अटलजी सम्पूर्ण जीवन प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है. उनके सहजता एवं सादगीपूर्ण व्यवहार विरोधियों को भी आकर्षित करता है. उन्होंने कहा कि जिला भाजयुमो पूरे जिला अटल जन्म सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. इसी दौरान उक्त कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ता आशीष रंजन दास, बमबम चौधरी, विपुल कुमार राय, मुन्ना झा, शंकर ठाकुर, लक्ष्मण राय आदि ने अटलजी के तसवीर पर तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु की कामना किया.