जेल से आकर नामांकन किया पूर्व मुखिया

जेल से आकर नामांकन किया पूर्व मुखिया फोटो संख्या- 31 परिचय- हथकड़ी में पुलिस निगरानी में नामांकन को जाते पूर्व मुखिया आनंद कुमार झा. बेनीपुर. जेल से ही नामांकन दाखिल करने पहुंचे चौगमा बसुहाम पंचायत के पूर्व मुखिया सह वार्ड आठ के प्रत्याशी आनंद कुमार झा. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 9:09 PM

जेल से आकर नामांकन किया पूर्व मुखिया फोटो संख्या- 31 परिचय- हथकड़ी में पुलिस निगरानी में नामांकन को जाते पूर्व मुखिया आनंद कुमार झा. बेनीपुर. जेल से ही नामांकन दाखिल करने पहुंचे चौगमा बसुहाम पंचायत के पूर्व मुखिया सह वार्ड आठ के प्रत्याशी आनंद कुमार झा. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा. ज्ञात हो कि श्री झा गबन के आरोप में स्थानीय उपकाराधीन हैं. श्री झा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर जेल से नामांकन करने आया हूं. मुझे लोगों का जन समर्थन है, जेल से ही चुनाव लड़ूंगा. ज्ञात हो कि नगर परिषद गठन के बाद बसुहाम चौगमा पंचायत नगर परिषद के वार्ड आठ में चला गया जिसके कारण श्री झा का मुखिया गिरी समाप्त हो जाने के बाद नगर परिषद के प्रथम चुनाव में वर्तमान उपमुख्य पार्षद संतोष झा के हाथों मुंह की खानी पड़ी. इस बार भी पुन: जेल से ही भाग्य आजमा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version