मंत्री से शौचालय नर्मिाण कराने की मांग
मंत्री से शौचालय निर्माण कराने की मांग बिरौल. खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी से नवटोल वासियो ने नवटोल बस स्टेंड चौक पर शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है. लोगो ने अपने मोहल्ले के प्रत्येक गली में सड़क और नाला निर्माण कराने का भी आग्रह किया है. इसमें मो. कबीर, मो. मंजूर,मो. बहेड़ा,मो. शमसेर […]
मंत्री से शौचालय निर्माण कराने की मांग बिरौल. खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी से नवटोल वासियो ने नवटोल बस स्टेंड चौक पर शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है. लोगो ने अपने मोहल्ले के प्रत्येक गली में सड़क और नाला निर्माण कराने का भी आग्रह किया है. इसमें मो. कबीर, मो. मंजूर,मो. बहेड़ा,मो. शमसेर सहित अन्य शामिल हैं.