दरभंगा : राज्य सरकार के निर्देश पर आइजी ऑपरेशन सुशील कुमार खोपड़े भी दरभंगा पहुंचे. उन्होंने लहेरियासराय स्थित परिसदन में दरभंगा के डीआइजी उमाशंकर सुधांशु, एसएसपी एके सत्याथी, सिटी एसपी हर किशोर राय, एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे, एएसपी रमा शंकर राय, डीएसपी दिलनवाज अहमद, मुजफ्फरपुर के एएसपी राणा बृजेश के साथ बैठक कर जानकारी ली.
Advertisement
अाइजी अभियान ने की घटना की समीक्षा
दरभंगा : राज्य सरकार के निर्देश पर आइजी ऑपरेशन सुशील कुमार खोपड़े भी दरभंगा पहुंचे. उन्होंने लहेरियासराय स्थित परिसदन में दरभंगा के डीआइजी उमाशंकर सुधांशु, एसएसपी एके सत्याथी, सिटी एसपी हर किशोर राय, एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे, एएसपी रमा शंकर राय, डीएसपी दिलनवाज अहमद, मुजफ्फरपुर के एएसपी राणा बृजेश के साथ बैठक कर जानकारी […]
घटना के बारे में उन्होंने विस्तार से स्थानीय पदाधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही अब तक पुलिस के द्वारा जांच की प्रगति की समीक्षा भी. घंटे भर चली इस समीक्षा में अपराधियों के इतिहास एवं उसके वारदात के तरीकों पर भी विचार किया.
वहीं सड़क निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्य में जुड़े एजेंसियों एवं कंपनियों को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में भी पूछा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. बैठक के बाद आइजी ऑपरेशन श्री खोपड़े ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
पुलिस के द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में उन्होंने जानकारी प्राप्त की है. आगे की कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही अपराधी दबोचे जायेंगे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी चल रही है.
एक को हिरासत में लिया
बहेड़ी. पुलिस ने रविवार की सुबह घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर शिवराम मोड़ के पास प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के रिश्ते के देवर महेश लाल देव के बेटे पिंटू लाल देव (24) को धर दबोचा. शिवराम गांव के ही पिंटू चाय पीने के लिए चौक पर आ रहे थे. पुलिस ने सीधे उसे उठा कर बहेड़ा की ओर ले गयी.उससे पूछताछ की जा रही है.
29 को कैंडिल मार्च व 30 को देंगे धरना
दरभंगा. इस घटना के िवरोध में हुई जन अधिकार पार्टी की आपातकालीन बैठक में रविवार को मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. नसीम आजम सिद्दीकी ने अध्यक्षता की. 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर 29 दिसंबर को कर्पूरी चौक से कैंडिल मार्च तथा 30 को समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement